नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अर्जेंटीना की विदेश मंत्री डायना मोंडिनो से वादा किया है कि वह एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ शीघ्र ही लैटिन अमेरिकी देश का दौरा करेंगे।
यहां आयोजित सातवीं भारत-अर्जेंटीना संयुक्त आयोग की बैठक में अपने उद्घाटन भाषण के दौरान मोंडिनो का स्वागत करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘मुझे इस साल की शुरुआत में म्यूनिख में हुई हमारी पिछली बैठक याद आ रही है। मुझे खुशी है कि कल हम आपके व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ बहुत ही व्यावहारिक और सार्थक सत्र में शामिल हुए। मैं उन्हें यहां लाने के लिए विशेष रूप से आपको धन्यवाद देता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि आपने मेरे कई मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से भी मुलाकात की होगी, जो संतोष की बात है।’’
जयशंकर ने कहा कि भारत इस साल अगस्त में आयोजित ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ में अपनी भागीदारी से ‘‘बहुत प्रसन्न’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसी चीज है जिसकी मैं बहुत सराहना करता हूं।’’
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत और अर्जेंटीना ने राजनयिक संबंध स्थापित होने के 75 वर्ष भी पूरे कर लिए हैं।
जयशंकर ने कहा, ‘‘मैंने कल आपसे वादा किया था कि मैं एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ जल्द ही अर्जेंटीना की यात्रा करूंगा।’’
जयशंकर ने सोमवार को मोंडिनो और अर्जेंटीना के उद्योग जगत के नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश साझेदारी बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘अर्जेंटीना के उद्योग और व्यापार जगत के नेताओं के साथ एक सार्थक बैठक में विदेश और व्यापार मंत्री डायना मोंडिनो के साथ शामिल हुआ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऊर्जा परिवर्तन, खनिज, स्वास्थ्य, कृषि-तकनीक, रक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों समेत हमारे द्विपक्षीय व्यापार और निवेश साझेदारी का विस्तार करने के तरीकों पर चर्चा की गई।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)