सावरकर संबंधी टिप्पणी पर राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे : शेलार

मुंबई, 31 अगस्त:  भारतीय जनता पार्टी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. राहुल हमेशा कहते रहे हैं कि सावरकर ने जेल से बाहर निकलने के लिए अंग्रेजों से माफी मांगी थी. शेलार ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, ‘‘राहुल गांधी ने लगातार वी डी सावरकर का अपमान किया है. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता आज शाम उस स्थान के पास जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे जहां वह भाषण देंगे.’’ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने की रणनीति बनाने और नए सहयोगियों को शामिल करने पर चर्चा के लिए विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की तीसरी बैठक यहां आज दिन में शुरू होगी.

राहुल, उन विपक्षी नेताओं में शामिल हैं जो बड़ी संख्या में विपक्षी गठबंधन की बैठक के लिए शहर में उपस्थित रहेंगे . शेलार ने शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया और कहा कि वह कहते हैं कि वह सावरकर के कट्टर अनुयायी हैं, लेकिन जब राहुल ऐसे आपत्तिजनक बयान देते हैं तो वह चुप रहते हैं. भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘ठाकरे और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता उन लोगों के मेजबान बन गए हैं जो शिवसेना से नफरत करते थे। ये लोग (विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्य) कई वर्षों तक (शिवसेना संस्थापक) बालासाहेब ठाकरे से नफरत करते रहे थे। वे सभी अब एक साथ आ गए हैं और उद्धव ठाकरे उनकी सेवा कर रहे हैं.’’

उन्होंने कहा कि ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को इन नेताओं के लिए लाल कालीन बिछाने पर शर्म आनी चाहिए जो ‘‘महाराष्ट्र से नफरत करते हैं.'' शेलार ने आरोप लगाया, ‘‘विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सदस्य दावा करते हैं कि वे लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं लेकिन वास्तव में वे अपने परिवारों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.’’ मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)