देश की खबरें | क्या कुओर्ताने खेलों में 90 मीटर की बाधा पार कर सकेंगे नीरज चोपड़ा ?

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तोक्यो ओलंपिक के बाद पहले ही टूर्नामेंट में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शनिवार से फिनलैंड में होने वाले कुओर्ताने खेलों में 90 मीटर की बाधा पार करना चाहेंगे ।

नयी दिल्ली, 17 जून तोक्यो ओलंपिक के बाद पहले ही टूर्नामेंट में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शनिवार से फिनलैंड में होने वाले कुओर्ताने खेलों में 90 मीटर की बाधा पार करना चाहेंगे ।

चोपड़ा ने तुर्कु में पिछले सप्ताह 89 . 30 मीटर का थ्रो फेंककर पावो नुरमी खेलों में रजत पदक जीता था । वह 90 मीटर से सिर्फ 70 सेंटीमीटर से चूक गए ।

फिनलैंड के ओलिवेर हेलांडेर ने 89 . 83 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता था ।

अब चोपड़ा कुओर्ताने खेलों में हिस्सा लेंगे जो विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर पर रजत श्रेणी का टूर्नामेंट है ।

चोपड़ा कुओर्ताने ओलंपिक अभ्यास केंद्र पर ही 15 जुलाई से अमेरिका के यूजीन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे हैं ।

कुओर्ताने में प्रतिस्पर्धा कठिन होगी लेकिन तुर्कु जितनी नहीं । मौजूदा विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स भी इसमें भाग लेंगे जो तुर्कु में तीसरे स्थान पर रहे थे । उन्होंने इस सत्र में 93 . 07 मीटर का थ्रो फेंका है । उनके अलावा 2012 ओलंपिक चैम्पियन त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट भी इसमें हिस्सा लेंगे । ओलंपिक रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के जाकूब वालेश और पांचवें स्थान पर रहे जूलियन वेबर नहीं खेल रहे हैं ।

जर्मनी के जोहानेस वेटर भी इसमें भाग नहीं लेंगे जिन्होंने पिछले साल यहां 93 .59 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता था । चोपड़ा पिछले साल 86 . 79 मीटर का थ्रो फेंककर तीसरे स्थान पर रहे थे ।

चोपड़ा अगर 90 मीटर की बाधा पार कर लेते हैं तो यह करने वाले वह 21वें भालाफेंक खिलाड़ी बन जायेंगे ।

उन्होंने पावो नुरमी खेलों के बाद कहा था ,‘‘ यह सत्र का मेरा पहला टूर्नामेंट था और मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास बढा है । अब मैं अपनी तकनीक , थ्रो और कुल प्रदर्शन पर फोकस करूंगा ।’’

इसके बाद वह 30 जून से डायमंड लीग के स्टॉकहोम चरण में भाग लेंगे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\