5जी सेवाओं की शुरुआत के लिए ग्रामीण भारत में मजबूत मौजूदगी का लाभ उठाएंगे: आदित्य बिड़ला समूह

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने शनिवार को कहा कि 5जी नेटवर्क और सेवाओं की शुरुआत करने और इसे आगे बढ़ाने के लिए वोडाफोन आइडिया ग्रामीण भारत में अपनी मजबूत मौजूदगी का लाभ उठाएगा.

Aditya Birla Group

नयी दिल्ली, 1 अक्टूबर : आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने शनिवार को कहा कि 5जी नेटवर्क और सेवाओं की शुरुआत करने और इसे आगे बढ़ाने के लिए वोडाफोन आइडिया ग्रामीण भारत में अपनी मजबूत मौजूदगी का लाभ उठाएगा.

बिड़ला ने यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवाओं की शुरुआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र में जो अहम नीतिगत हस्तक्षेप किए हैं उनकी वजह से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि दूरसंचार क्षेत्र को नीतिगत समर्थन मिलता रहेगा. यह भी पढ़ें : भारती एयरटेल ने आठ शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की

बिड़ला ने कहा, ‘‘हम 5जी शुरू करने की यात्रा में जल्द बढ़ेंगे और ग्रामीण भारत में अपनी मजबूत मौजूदगी, उद्यम ग्राहकों, प्रौद्योगिकी साझेदारों तथा वोडाफोन समूह के वैश्विक विशेषज्ञों का लाभ उठाते हुए 5जी सेवाएं शुरू करेंगे.’’

Share Now

\