देश की खबरें | विकसित राजस्थान के सपने को पूरा करेंगे: मुख्यमंत्री शर्मा

जयपुर, 15 दिसंबर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को डीग जिले में पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का शिलान्यास किया और कहा कि सरकार विकसित राजस्थान के सपने को शत प्रतिशत पूरा करेगी।

शर्मा ने कहा,“बंशीवाले गिरिराज जी महाराज के आशीर्वाद से हम विकसित राजस्थान के सपने को शत प्रतिशत पूरा करेंगे और प्रदेश समृद्धि की राह पर निरंतर अग्रसर होगा।”

उन्होंने कहा कि पूंछरी का लौठा और गोवर्धन परिक्रमा का विकास कार्य इस पावन धाम की आध्यात्मिक खूबसूरती में इजाफा करते हुए श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में एक तरफ हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ तेजी से बुनियादी ढांचे का निर्माण भी हो रहा है।

उन्होंने कहा, “हम प्रदेश में सड़कों और नए एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाने के अपने संकल्प पर निरंतर काम कर रहे हैं जिसका फायदा श्रद्धालुओं को भी मिलेगा।”

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरिराज जी परिक्रमा पथ के विकास को चार जोन में बांटकर विकसित करने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा, “आज पहले जोन का शिलान्यास हुआ है जिसमें श्रीनाथ जी मंदिर, पूंछरी का लौठा मंदिर, दाऊजी का मंदिर, गंगा मंदिर, नरसिंह जी मंदिर, मुखारबिंद, अप्सरा कुंड एवं नवल कुंड, फाउंटेन, राधा वाटिका, बोटेनिकल गार्डन, लोटस पौंड, मयूर वाटिका व विष्णु अवतार गार्डन का विकास करवाया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने पूंछरी का लौठा मंदिर एवं श्रीनाथ जी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। साथ ही, उन्होंने गौ पूजा एवं सेवा भी की।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पूंछरी का लौठा में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का अवलोकन भी किया।

भजनलाल शर्मा सरकार ने रविवार को अपने कार्यकाल का पहला साल पूरा किया। इसके उपलक्ष में शर्मा ने जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष‘ का उद्घाटन किया।

उन्होंने कृषि, पशुपालन, सहकारिता, चिकित्सा, उद्योग, ऊर्जा सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल पर जाकर विभागों द्वारा कराए गए विकास कार्यों, उपलब्धियों एवं नवाचारों का अवलोकन किया।

शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाकर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने नगरीय विकास एवं आवासन मंडल के स्टॉल पर जयपुर विकास प्राधिकरण की तीन नई आवासीय योजनाओं की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने राज सखी (सरस) राष्ट्रीय मेला- 2024 का भी उद्घाटन किया।

एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने सवाई मानसिंह स्टेडियम से ‘सुरक्षा एवं सुगमता का संकल्प’ समारोह में 101 'एडवांस लाइफ सपोर्ट' एम्बुलेंस, 25 ‘पुलिस पेट्रोलिंग’ वाहन, 22 ‘पुलिस इंटरसेप्टर’ वाहन एवं 750 मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए 150 ‘कालिका पेट्रोलिंग यूनिट’ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)