देश की खबरें | आर्थिक विफलता, चीनी घुसपैठ और कोविड संकट पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं : अधीर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आर्थिक विफलता, राष्ट्रीय सुरक्षा और कोविड-19 महामारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘चुप्पी’’ पर सवाल करते हुए पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को कहा कि इन तीन मोर्चे पर केंद्र सरकार ‘‘विफल’’ है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 21 अक्टूबर आर्थिक विफलता, राष्ट्रीय सुरक्षा और कोविड-19 महामारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘चुप्पी’’ पर सवाल करते हुए पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को कहा कि इन तीन मोर्चे पर केंद्र सरकार ‘‘विफल’’ है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने आरोप लगाए कि लद्दाख में चीनी घुसैपठ के दौरान केंद्र ‘‘सो रहा था’’ और जानना चाहा कि मामले पर संसद में चर्चा कराने के लिए वह ‘‘सशंकित’’ क्यों है।

यह भी पढ़े | बीजेपी विधायक Mahesh Negi के खिलाफ यौन शोषण का मामला, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जांच अधिकारियों से मांगा प्रोग्रेस रिपोर्ट.

मुर्शिदाबाद जिले के बेहरामपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में चौधरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और कोविड-19 महामारी से जुड़े मुद्दों पर चुप क्यों हैं? उन्हें बोलना चाहिए... इन तीनों मोर्चे पर केंद्र सरकार पूरी तरफ विफल रही है।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘केंद्र अपनी विफलताओं को स्वीकार करने के बजाए भ्रामक तथ्य और आंकड़े पेश कर उन्हें छिपा रहा है और ध्यान भटका रहा है।’’

यह भी पढ़े | How To Cast Vote Using EVM-VVPAT: ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन से अपना वोट कैसे डालें?.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था पर करारा प्रहार किया है और कहा कि क्या केंद्र सरकार इसके निष्कर्षों से इंकार कर सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले संसद सत्र के दौरान केंद्र सरकार लद्दाख और अर्थव्यवस्था पर चर्चा करने को लेकर सशंकित थी। छिपाने के लिए क्या है? जब चीन की सेना हमारे क्षेत्र में घुसपैठ कर रही थी तो सरकार सो रही थी।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘हमारी सेना बहादुरी से लड़ी और हमें उस पर गर्व है। लेकिन हमारे राजनीतिक नेतृत्व की विफलता के कारण... संकट से ठीक तरीके से नहीं निपटा जा सका।’’

नीरज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\