गोवा के मुख्यमंत्री सावंत अपने मंत्री गौडे का बचाव क्यों कर रहे हैं: राकांपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को सवाल किया कि विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवडकर द्वारा मंत्री गोविंद गौडे पर घोटाले में लिप्त रहने का आरोप लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उनका (गौडे का) बचाव क्यों कर रहे हैं।
पणजी, 4 फरवरी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को सवाल किया कि विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवडकर द्वारा मंत्री गोविंद गौडे पर घोटाले में लिप्त रहने का आरोप लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उनका (गौडे का) बचाव क्यों कर रहे हैं. एक प्रेस बयान में, राकांपा के शरद पवार गुट के गोवा पर्यवेक्षक क्लाइड क्रास्टो ने कहा कि तवडकर ने गौडे पर राज्य कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा क्लब और संगठनों को वितरित की गई धन राशि के गबन से संबंधित घोटाले में लिप्त रहने का आरोप लगाया था.
क्रास्टो ने कहा कि तवडकर ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री सावंत को सरपंचों ने घोटाले के बारे में अवगत कराया था. उन्होंने दावा किया कि जब राकांपा ने कला अकादमी भवन के नवीनीकरण के लिए निविदाएं आमंत्रित किए बिना राशि जारी करने पर सवाल उठाए थे, तो फिर क्यों मुख्यमंत्री गौडे का बचाव कर रहे थे. क्रास्टो ने कहा, ‘‘कला अकादमी की छत गिरने के बाद, हमने जांच की मांग की थी, लेकिन उस वक्त भी इसे नजरअंदाज कर दिया गया. मुख्यमंत्री, गौडे का समर्थन क्यों कर रहे हैं? सावंत और गौडे, दोनों गोवा के लोगों के प्रति जवाबदेह हैं.’’
कला एवं संस्कृति मंत्री गौडे ने पहले दावा किया था कि जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के वास्ते विभिन्न क्लब और संगठनों को राशि वितरित की गई थी. गौडे ने अपने ऊपर लगाये सभी आरोपों को खंडन करते हुये कहा था कि अगर ये क्लब और संगठन उनके मंत्रालय को उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं सौंपेंगे तो वितरित की गई राशि वापस ले ली जाएगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)