जयपुर, एक अक्टूबर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान जैसे शांतिप्रिय राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है।
पूनियां ने कहा बजरी माफिया का आतंक, लूट, हत्या के मामले तो बढ़ ही रहे हैं, इसके अलावा महिलाओं एव बच्चियों के साथ छेड़छाड़, दुष्कर्म, गैंगरेप की वारदातें भी राज्य को कलंकित कर रही हैं।
यह भी पढ़े | Gandhi Jayanti 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रभावित मोदी सरकार.
पूनियां ने कहा कि हफ्तेभर के अंदर अलवर के तिजारा, सीकर, आमेर, सिरोही, अजमेर, बारां में दुष्कर्म व गैंगरेप की घिनौनी वादरातें हुईं लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री अशोक गहलोत पूरी तरह मौन हैं।
पूनियां ने कहा, ‘‘वे कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं, ना ही इन मामलों पर संज्ञान ले रहे हैं, ऐसे में पीड़ित लोग न्याय के लिये दर-दर भटक रहे हैं।’’
पूनियां ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ हुई वारदातों पर क्यों नहीं बोल रही हैं?
पूनियां ने सवाल किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाद्रा उत्तरप्रदेश तो चले जाते हैं, लेकिन इतनी वारदातें होने के बाद राजस्थान क्यों नहीं आते?
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)