नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ट्रेकोमा जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के उन्मूलन के लिए भारत को मंगलवार को सम्मानित किया। इसके साथ ही भारत, नेपाल एवं म्यांमा के बाद यह लक्ष्य हासिल करने वाला इस क्षेत्र का तीसरा देश बन गया है।
डब्ल्यूएचओ ने भूटान को सर्वाइकल कैंसर के उन्मूलन का अंतरिम लक्ष्य हासिल करने, मालदीव और श्रीलंका को बच्चों में हेपेटाइटिस बी नियंत्रित करने और तिमोर-लेस्ते को लिम्फेटिक फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए सम्मानित किया।
वैश्विक स्वास्थ्य संगठन ने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर और गर्भपात दर कम करने का सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) और वैश्विक लक्ष्य हासिल करने के लिए छह अन्य देशों को भी सम्मानित किया।
यहां आयोजित 77वें क्षेत्रीय समिति सत्र में 'सार्वजनिक स्वास्थ्य पुरस्कार' कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशिका साइमा वाजेद ने कहा, ‘‘भारत की सफलता का श्रेय उसकी सरकार के सशक्त नेतृत्व और नेत्र रोग विशेषज्ञों तथा स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के अन्य संवर्गों की प्रतिबद्धता को जाता है।’’
वाजेद ने कहा, ‘‘उन्होंने सक्रिय ट्रेकोमा की प्रभावी निगरानी, निदान और प्रबंधन, ट्राइकियासिस के लिए शल्य चिकित्सा सेवाओं का प्रावधान, तथा समुदायों के बीच जल, स्वच्छता और सफाई, विशेष रूप से चेहरे की स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम किया।’’
ट्रेकोमा, संक्रामक अंधेपन का एक प्रमुख कारण है। यह एक क्लैमाइडियल संक्रमण है, जो स्वच्छता की कमी और अशुद्ध जल आपूर्ति के कारण होता है। यह इस रोग से पीड़ित व्यक्ति की आंख, नाक या गले के स्राव के संपर्क में आने से या अप्रत्यक्ष रूप से मक्खियों के माध्यम से फैल सकता है।
डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि भूटान को सर्वाइकल कैंसर के उन्मूलन की दिशा में 2030 के अंतरिम लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मान्यता प्रदान की गयी है, जो यह उपलब्धि हासिल करने वाला क्षेत्र का पहला देश है।
क्षेत्रीय निदेशिका ने कहा, ‘‘यह उपलब्धि विशेष रूप से सराहनीय है, क्योंकि क्षमता निर्माण का बड़ा हिस्सा उस वक्त किया गया, जब कोविड-19 अपने चरम पर था।’’
हेपेटाइटिस-बी पर नियंत्रण के लिए मालदीव और श्रीलंका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों में हेपेटाइटिस-बी संक्रमण रोकने से वयस्क अवस्था के दौरान पुराने संक्रमण और यकृत कैंसर एवं सिरोसिस के मामलों में काफी कमी आती है।
बयान में कहा गया है कि कोरिया, इंडोनेशिया, मालदीव, श्रीलंका और थाईलैंड को पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर एवं गर्भपात की दर कम करने के एसडीजी और वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY