विदेश की खबरें | डब्ल्यूएचओ : कोविड-19 के मामलों में लगातार दूसरे हफ्ते इजाफा, मौत में कमी

महामारी पर संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी की मंगलवार की देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण के 1.2 करोड़ से अधिक नए साप्ताहिक मामले आए जबकि इससे होने वाली मौत का आंकड़ा 33,000 था जो मृत्यु दर में 23 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।

वायरस के पुष्ट मामले जनवरी से दुनिया भर में लगातार गिर रहे थे लेकिन पिछले हफ्ते इनमें फिर से बढ़ोतरी देखी गई। यह वृद्धि अधिक संक्रामक ओमीक्रॉन स्वरूप और यूरोप, उत्तरी अमेरिका और कई अन्य देशों में कोविड-19 संबंधी नियमों में ढील के कारण मानी जा रही है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि ओमीक्रॉन कोरोन वायरस के पिछले स्वरूपों की तुलना में बीमारी के मामूली लक्षण पैदा करता है और बूस्टर खुराक सहित टीकाकरण इससे अत्यधिक सुरक्षा प्रदान करता है।

पश्चिमी प्रशांत दुनिया का एकमात्र ऐसा क्षेत्र बना रहा, जहां कोरोनो वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, पिछले सप्ताह 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और उससे पहले के हफ्तों में भी मामलों में इजाफा देखा गया था। पिछले सप्ताह के आंकड़ों के अनुसार, यूरोप में नए संक्रमणों की संख्या स्थिर रही और अन्य जगहों पर इसमें गिरावट आई।

डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया कि कई देशों द्वारा व्यापक परीक्षण कार्यक्रमों को छोड़ने के कारण संक्रमण के कई मामलों का पता नहीं चलने की आशंका है और नए मामलों की संख्या की सावधानी से व्याख्या की जानी चाहिए।

डब्ल्यूएचओ यूरोप के प्रमुख डॉ. हंस क्लूज ने कहा कि पूरे महाद्वीप के कई देशों में प्रतिबंध “क्रूरता से - बहुत अधिक से बहुत कम” तक हटा दिए गए थे। हाल के दिनों में ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और जर्मनी में मामले काफी बढ़ रहे थे।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)