Amit Shah In Ahmedabad: गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- चाहे आर्टिकल 370 हटाना हो या ओआरओपी, पीएम मोदी ने असंभव दिखने वाले सारे कार्य पूरे किये
Amit Shah | ANI

अहमदाबाद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि चाहे अनुच्छेद 370 का निरसन हो या ‘वन रैंक, वन पेंशन (ओआरओपी)’ का क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असंभव नजर आने वाले सभी कार्य पूर्ण करके दिखाये हैं. सिर पर चोट के बाद ममता बनर्जी को अस्पताल से मिली छुट्टी, PM मोदी ने 'दीदी' के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

गांधीनगर से लोकसभा सदस्य शाह ने गुजरात सरकार के विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण को लेकर आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल तरीके से भाग लेते हुए यह टिप्पणी की. उन्होंने अहमदाबाद और गांधीनगर जिलों में 3021 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया.

शाह ने दिल्ली से डिजिटल तरीके से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पिछली कांग्रेस सरकारों के विपरीत, ये सभी विकास कार्य समय पर पूरे हो जायेंगे. पिछले पांच सालों में मैंने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया , उनमें से 91 प्रतिशत पूरी हो गयी हैं. यह भाजपा की कार्य संस्कृति है.’’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में केंद्र में सत्ता संभाली थी तब भाजपा के घोषणापत्र में कई अधूरे कार्य थे जो करीब 50 साल या उससे अधिक समय से लंबित थे. उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में भव्य राममंदिर मंदिर निर्माण के हमारे वादे को लेकर विपक्ष हमपर हंसा करता था. लेकिन अब , प्रधानमंत्री ने हाल में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर के द्वार आम लोगों के लिए खोल दिये. चाहे वन रैंक, वन पेंशन हो या जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, हमारे प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल में असंभव दिखने वाले ऐसे सभी काम पूरे किये.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)