देश की खबरें | कांग्रेस जो भी वादा करती है, उसे हर कीमत पर पूरा करती है: प्रतिभा सिंह

शिमला, छह अप्रैल कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की प्रमुख प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र की सराहना की और कहा कि पार्टी असमानता को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो भी वादा करती है, उसे हर कीमत पर पूरा करती है और जब ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी तो घोषणापत्र में दी गईं गारंटी अक्षरश: लागू की जाएंगी।

कांग्रेस ने शुक्रवार को 'न्याय पत्र' शीर्षक से अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें पांच "न्याय के स्तंभ" और उनके तहत 25 गारंटी पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

सिंह ने एक बयान में कहा कि पांच 'न्याय' और 25 गारंटी देश में किसी भी प्रकार की असमानता को खत्म करने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं, चाहे वह सामाजिक, आर्थिक असमानता हो या राजनीतिक।

उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है और केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। सिंह ने कहा कि इस तरह के कृत्य लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं और कांग्रेस इस खतरे को दूर करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

सात चरण में होने वाला लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच होगा। नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)