खेल की खबरें | वेस्टइंडीज 150 रन पर सिमटा, भारत के बिना विकेट गंवाये 80 रन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन से भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर समेटकर स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 80 रन बना लिये।
रोसीयू, 13 जुलाई रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन से भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर समेटकर स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 80 रन बना लिये।
कप्तान रोहित शर्मा 30 और यशस्वी जायसवाल 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
भारत ने अश्विन (60 रन देकर पांच विकेट) की बदौलत चाय के विश्राम तक वेस्टइंडीज के 137 रन पर आठ विकेट चटका दिये थे।
अंतिम सत्र में केमार रोच और जोमेल वारिकन के आउट होते ही वेस्टइंडीज की पहली पारी खत्म हो गयी। रहकीम कॉर्नवाल 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत के लिए वामहस्त स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 14 ओवर में 24 रन पर तीन विकेट लिये। तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली।
अश्विन ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्रिकेट (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में मिला कर) में 700 विकेट पूरे किये। वह अनिल कुंबले (956) और हरभजन सिंह (711) के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज है।
वेस्टइंडीज के लिए पदार्पण कर रहे एलिक अथानेज ही भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर सके। वह हालांकि अर्धशतक से चूक गये। वह 47 रन बनाकर अश्विन का पारी के चौथे शिकार बने। अश्विन ने वारिकन को आउट कर पांचवां विकेट हासिल किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)