West Bengal: बजबज इलाके में मकान में आग लगने से तीन की मौत

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में रविवार रात एक मकान में आग लग जाने से एक महिला और उसकी बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

Death Representative (Photo Credit: PTI)

कोलकाता, 21 मई: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में रविवार रात एक मकान में आग लग जाने से एक महिला और उसकी बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि बजबज थाना क्षेत्र के नंदरामपुर दसपारा में रात करीब आठ-साढ़े आठ बजे एक मकान में आग लग गई. यह भी पढ़ें: WB Firecracker Factory Blast: बंगाल के दक्षिण 24 परगना में अवैध पटाखों की दुकान में विस्फोट, 3 की मौत

उन्होंने बताया कि घटना में जान गंवाने वालों में एक महिला और उसकी बेटी शामिल है, जो आग लगने के दौरान मकान की टिन की छत के नीचे फंस गई थी. अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि मकान में केवल घरेलू सामान था. कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मकान में एक अवैध पटाखा इकाई का संचालन किया जा रहा था.

अधिकारी ने आग बुझाए जाने के बाद पत्रकारों से कहा, “प्रारंभिक आकलन के अनुसार, घटनास्थल पर पटाखे नहीं थे। यह केवल सुबह में ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह पटाखा निर्माण इकाई थी या नहीं।”

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\