प बंगाल: वाम दलों और कांग्रेस ने विधानसभा सत्र बुलाने का किया आग्रह

वाम मोर्चा और कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह किया कि किसानों के आक्रोश और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के संकट के मद्देनजर विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोलकाता, 3 दिसंबर: वाम मोर्चा और कांग्रेस (Congress) ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से आग्रह किया कि किसानों के आक्रोश और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के संकट के मद्देनजर विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.

वाम मोर्चे के नेता सुजान चक्रवर्ती और कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने 24 सितंबर और दो नवंबर को किए गए अनुरोध को मुख्यमंत्री द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर अफसोस जताते हुए उनसे इस बार की अपील पर ध्यान देने का आग्रह किया.

यह भी पढ़े: Sonu Sood Supports Farmers Protests: आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में उतरे सोनू सूद, कहा- ‘किसान ही हिंदुस्तान’.

दोनों नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया, “अगर केवल पंजाब (Punjab), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) जैसे राज्य कृषि कानूनों के विरोध में कानूनी कदम उठाने के लिए विधानसभा का सत्र बुला सकते हैं तो किसानों के हित में हम अभी ऐसा क्यों नहीं करते.”

दोनों नेताओं ने कहा कि बहुत सी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं इसलिए इस मुद्दे पर चर्चा करना जरूरी है.

Share Now

\