देश की खबरें | पश्चिम बंगाल चुनाव : छिटपुट हिंसा और प्रत्याशी पर हमले के बीच 11 बजे तक 37.8% मतदान

कोलकाता, 29 अप्रैल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें व आखिरी चरण के तहत बृहस्पतिवार को विभिन्न इलाकों से छिटपुट हिंसा की घटनाओें के बीच मतदान जारी है।

निर्वाचन आयोग के अधिकारी के मुताबिक पूर्वाह्न 11 बजे तक 37.80 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

विधानसभा के आठवें एवं अंतिम चरण में 35 सीटों के लिए 11,860 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा हैं। इनमें से 11-11 सीटें मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिले में जबकि छह सीटें मालदा और सात सीटें उत्तरी कोलकाता की हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मतदान से पहले मुर्शिदाबाद में एक कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए जिससे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया।

माकपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जफिकुल इस्लाम ने माकपा कार्यकर्ताओं को कार से कुचल दिया जिससे उसके कार्यकर्ता कादर मंडल (42) की मौत हो गयी और आसिम अल मामून (43) और लाल चंद मंडल (42) घटना में घायल हो गये।

इस्लाम डोमकल से तृणमूल के उम्मीदवार हैं। उन्होंने इन आरोपों को बेतुका बताया है और दावा किया कि घटना के वक्त वह घटनास्थल से काफी दूर थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अरिज आफ्ताब ने घटना को लेकर जिला अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

कोलकाता शहर के बेलियाघाट इलाके में दो गुटों में झड़प हो गई और उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस का हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।

खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले दो लोगों ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ् झड़प की।

पुलिस ने बताया कि मध्य कोलकाता के जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र में महाजाति सदन के सामने ‘देशी बम’ से हमला किया गया।

भाजपा प्रत्याणी मीणा देवी पुरोहित ने आरोप लगाया कि जब वह विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर रही थीं तभी उनके वाहन पर बम फेंके गए।

बम फेंकने के स्थान पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को भेजा गया है।

बीरभूम के नानूर विधनसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी तारकेश्वर साहा को उस समय चोट आने की खबर है जब उनके वाहन में तोड़फोड़ की गई।

साहा ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है लेकिन राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के स्थानीय नेताओं ने इसे ‘आधारहीन’ करार दिया है।

कोलकाता के मणिकतला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कल्याण चौबे जब मतदान केंद्र गए तो कुछ लोगों ने उनका घेराव किया।

चौबे ने आरोप लगाया,‘‘तृणमूल कांग्रेस समर्थित असामाजिक तत्वों ने स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की ताकि वे मतदान में धांधली कर सके।’’

तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी साधन पांडे ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कई मतदान केंद्रों पर उनके चुनाव एजेंटों की पिटाई की गई।

सुबह से ही अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंता बढ़ गई जबकि निर्वाचन आयोग ने भरोसा दिया था कि कोविड-19 से बचने के लिए सभी एहतियाती उपायों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल में बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 17,207 संक्रमण के मामले आए जबकि 77 लोगों की मौत हुई।

विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 84.77 लाख मतदाता 283 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं।

पूर्व के चरणों में हिंसा की हुई घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 641 कंपनियां तैनात की है।

निर्वाचन आयोग ने बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को शुक्रवार सुबह सात बजे तक कड़ी निगरानी में रखा है। यह कदम मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मंडल की आई कई शिकायतों के बाद उठाया गया है।

मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि इसके साथ ही 294 सदस्यीय विधानसभा चुनाव का समापन हो जाएगा जो 27 मार्च को शुरू हुआ था। मतों की गिनती रविवार को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)