West Bengal: कालियागंज मुद्दे पर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से मुलाकात की और एक किशोरी की मौत को लेकर उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में उत्पन्न स्थिति से उन्हें अवगत कराया तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

C V Ananda Bose (Photo Credit: Twitter)

कोलकाता, 26 अप्रैल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से मुलाकात की और एक किशोरी की मौत को लेकर उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में उत्पन्न स्थिति से उन्हें अवगत कराया तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. यह भी पढ़ें: Violence in Kaliaganj: बंगाल के कालियागंज में हिंसा के सिलसिले में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया

पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के कई अन्य नेता भी शामिल थे.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने राज्यपाल से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. जिस तरह से राज्य के विभिन्न हिस्सों में आदिवासियों पर हमले किए जा रहे हैं, वह अस्वीकार्य है. न्याय सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार को निश्चित रूप से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’’

उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में किशोरी की हत्या को लेकर हुई हिंसा के आरोप में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच बुधवार को शहर के सड़के सुनसान रहीं.

निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए लोगों ने विरोध जताने के लिए मंगलवार को कालियागंज थाने में आग लगा दी थी और उसके पास खड़े किए गए कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. उनका दावा था कि 17 वर्षीय लड़की से बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. लड़की का शव पिछले हफ्ते एक नहर से मिला था. हालांकि, शुरुआती पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट में संकेत मिला है कि लड़की से बलात्कार नहीं किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\