देश की खबरें | पश्चिम बंगालः भाजपाा कार्यकर्ता का शव स्कूल भवन में फंदे से लटका मिला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में बुधवार को एक स्कूल भवन में फंदे पर भाजपा कार्यकर्ता का शव लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कूचबिहार, नौ दिसंबर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में बुधवार को एक स्कूल भवन में फंदे पर भाजपा कार्यकर्ता का शव लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया, हालांकि टीएमसी ने आरोप को नकार दिया।

यह भी पढ़े | New Parliament Building: नए संसद भवन शिलान्यास कार्यक्रम से पहले केसीआर ने पीएम को दी बधाई.

पुलिस ने कहा कि स्वपन दास(30) का शव तूफानगंज में स्कूल भवन के अंदर लटका हुआ मिला। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

भाजपा ने आरोप लगाया कि दास की हत्या मंगलवार की रात तृणमूल कांग्रेस से जुड़े 'बदमाशों' ने की और उनके शव को फंदे पर लटका दिया गया।

यह भी पढ़े | PM Wi-Fi: केंद्र ने देश में पीएम-वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस को दी हरी झंडी, भारत में खुलेंगे 1 करोड़ डाटा सेंटर.

भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा,''फर्श पर खून के धब्बे थे और उसके (दास के) पैर जमीन को छू रहे थे। टीएमसी ने उसकी निर्मम हत्या की है।”

टीएमसी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि भाजपा 'घटिया राजनीति' के लिए हर अप्राकृतिक मौत को सत्तारूढ़ दल से जोड़ने की कोशिश कर रही है।

उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि किसी की भी मौत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और तृणमूल कांग्रेस किसी भी तरह से दास की मौत में शामिल नहीं है।”

उन्होंने कहा, 'भाजपा राज्य में हर एक अप्राकृतिक मौत के साथ घटिया राजनीति करके लोगों को भड़का रही है।’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\