अहमदाबाद, नौ अक्टूबर गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य में तीन नवंबर को आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस जबरदस्त जीत हासिल करेगी क्योंकि जनता राज्य की भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है।
'जन आक्रोश' रैली को ऑनलाइन संबोधित करते हुए सातव ने कहा कि राज्य में भाजपा पिछले 25 वर्षों से सत्ता में रही लेकिन किसानों और युवाओं समेत समाज के सभी वर्ग नाखुश हैं।
साथ ही आरोप लगाया कि सभी वर्गों ने यह महसूस किया है कि भगवा दल को वोट देना '' ऐसी भ्रष्टाचारी सत्ता को समर्थन देना है जोकि बांटो और शासन करो में भरोसा करता है।''
कांग्रेस नेता ने कहा, '' भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का जन आंदोलन राज्य के उपचुनाव से शुरू होगा और स्थानीय निकाय चुनाव में भी जारी रहेगा (जोकि नवंबर के अंत अथवा दिसंबर के लिए प्रस्तावित है)। लोग भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुके हैं।''
यह भी पढ़े | Bank ATM Alert: अगर एटीएम से पैसे नहीं निकलते हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है, इस तरह वापस मिल जाएंगे.
उन्होंने नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी करार देते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी निशाना साधा।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनाणी ने रैली को संबोधित करते हुए गुजरात की विजय रूपाणी सरकार पर लॉकडाउन के दौरान जनता पर आर्थिक मार पड़ने के बावजूद स्कूलों और कॉलेजों की फीस माफ नहीं करने का आरोप लगाया।
वहीं, गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि फरवरी में अहमदाबाद के एक स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम ''नमस्ते ट्रंप'' के कारण भारी भीड़ जुटना ही गुजरात में कोरोना वायरस के प्रसार की वजह बना।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)