चंडीगढ़/अंबाला, 21 मार्च हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट जीतेगी और नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
सैनी ने करनाल में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हम सभी 10 सीट पर जीत हासिल करेंगे।’’
भाजपा ने करनाल लोकसभा सीट पर खट्टर को उम्मीदवार बनाया है।
सैनी ने कहा, ‘‘हम (भाजपा) करनाल के साथ-साथ शेष नौ सीट भी बड़े जनादेश के साथ जीतेंगे।’’ उन्होंने कहा कि लोगों में भाजपा को वोट देने के लिए भारी उत्साह है।
राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए सैनी ने दोहराया, ‘‘विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं। हमें उनसे मार्गदर्शन मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।’’
सैनी से विज की उस पोस्ट के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने
एक मशहूर शायर को उद्धृत करते हुए कहा था, ‘‘कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी। सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-जमां हमारा।’’
इससे पहले बुधवार को सैनी ने रोहतक में पत्रकारों से कहा था कि वह विज से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा था कि वह उनके वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें उनसे मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
भाजपा नेता एवं पूर्व गृह मंत्री विज को सैनी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को अब भी याद है कि जब कांग्रेस सत्ता में आई थी तो भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर होता था, जबकि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत विकास के काम में तेजी आई है।
भाजपा ने पिछले सप्ताह एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में बड़ा बदलाव करते हुए खट्टर की जगह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बना दिया था।
इस बीच, मुख्यमंत्री बनने के बाद सैनी बृहस्पतिवार को अंबाला जिले के नारायणगढ़ में अपने पैतृक गांव मिर्जापुर माजरा गये, जहां भाजपा के स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।
घर पहुंचने पर उनकी मां कुलवंत कौर ने सैनी का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया।
सैनी ने अपने गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों को हरियाणा में जारी रखा जाएगा और इसमें और तेजी लाई जाएगी।
सैनी ने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में हरियाणा में बहुत विकास हुआ है और कई जन-समर्थक पहल और योजनाएं शुरू की गई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY