देश की खबरें | भाजपा के खिलाफ हम एक परिवार की तरह एकजुट होकर लड़ेंगे: ममता बनर्जी

पटना, 22 जून तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष की बैठक से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को विश्वास जताया कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एक परिवार की तरह आपसी तालमेल के साथ अगला लोकसभा चुनाव लडेगी ।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 23 जून को बुलाई गयी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए ममता बनर्जी तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ यहां पहुंची हैं। पिछले साल अगस्त में भाजपा से नाता तोडने के बाद अगले लोकसभा चुनाव में इस पार्टी को परास्त करने के लिए कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में लगे हुए हैं।

बनर्जी ने विश्वास जताया कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ एक परिवार की तरह आपसी तालमेल के साथ अगला लोकसभा चुनाव लडेगी ।

हालाँकि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अपने राज्य में वाम दलों के साथ कांग्रेस के गठबंधन के बारे में अपनी आपत्तियों और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा विवादास्पद अध्यादेश मुद्दे पर समर्थन नहीं मिलने पर ‘‘वॉकआउट’’ की धमकी देने के सवालों को टाल दिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह सकती कि कल की बैठक में क्या होगा। लेकिन मुझे यकीन है कि हम सभी यहां एक परिवार की तरह भाजपा से ‘‘वन टू वन’’ लड़ेंगे‘‘।

वह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास के बाहर बोल रही थीं जहां उन्होंने उनके पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी मुलाकात की।

उन्होंने कहा, ‘‘लालू जी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। बेचारे को जेल भेज दिया गया और उन्हें अस्पताल में बहुत समय बिताना पड़ा।’’

ममता ने कहा, ‘‘एक बार जब लालू जी और मैं दोनों सांसद थे। वह सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत के बारे में सदन में बोल रहे थे। मैं उठी और उनसे सवाल कर दिया कि रबड़ी की कीमत के बारे में क्या कहना है।’’

उनके मुताबिक, ‘‘इसके बाद लालू जी ने जवाब दिया कि रबड़ी सबसे ज्यादा कीमती है।’’

गौरतलब है कि लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी हैं जो बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।

बनर्जी का इशारा राजद सुप्रीमों की वाकपटुता के साथ जवाब दिए जाने की ओर था ।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘लालू जी को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। वह भाजपा से मुकाबला करने के लिए काफी मजबूत दिख रहे हैं’’।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)