कांग्रेस नेता वासनिक ने भाजपा पर कसा तंज़ कहा - प्रधानमंत्री के घोषणाओं का भविष्य हम जानते हैं
प्रधानमंत्री मोदी और मुकुल वासनिक (Photo Credits: Facebook)

नागपुर, 18 अगस्त : कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने मंगलवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि उनके द्वारा घोषित योजनाओं का क्या हश्र होता है.

मोदी ने 15 अगस्त के अपने भाषण में घोषणा की थी कि केंद्र सरकार जल्द ही बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 100 लाख करोड़ रुपये की लागत वाला मास्टर प्लान शुरू करेगी. इसके बारे में यहां पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर वासनिक ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले कई वर्षों में अनेक घोषणाएं की हैं. यह भी पढ़ें Assam-Mizoram Border Dispute: मिजोरम ने असम पुलिस पर लगाया फायरिंग का आरोप, बॉर्डर पर फिर बढ़ी टेंशन

और हम सभी जानते हैं कि उन घोषणाओं का क्या हुआ. मुझे उनकी घोषणाओं पर टिप्पणी करने की कोई आवश्यकता नहीं है.'' कांग्रेस के 'स्वतंत्रता सेनानी अभिनंदन अभियान' के तहत वासनिक दिन में यहां स्वतंत्रता सेनानी लीलाताई चितले के आवास पर गए.