Wayanad Election Result: वायनाड लोकसभा उपचुनाव में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आगे

केरल की वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह प्रारंभ हुई जिसके शुरुआती रुझानों में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा आगे हैं.

Credit -ANI

वायनाड (केरल), 23 नवंबर : केरल की वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह प्रारंभ हुई जिसके शुरुआती रुझानों में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा आगे हैं.

यह जानकारी टीवी चैनलों की रिपोर्ट में दी गई है हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई. मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई. वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ था. यह भी पढ़ें : Bihar By-election Results 2024: बिहार उपचुनाव में गया कॉलेज में मतगणना जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इसमें 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. प्रियंका पहली बार चुनावी मैदान में हैं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने सत्यन मोकेरी को और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने नव्या हरिदास को चुनाव मैदान में उतारा है.

Share Now

\