Wayanad Landslide: केरल के मुख्यमंत्री ने पुलिस के बचाव अभियान की सराहना की

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वायनाड जिले में हुए विनाशकारी भूस्खलन को रविवार को राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी आपदा करार दिया और इस दौरान लोगों को बचाने के पुलिस तथा अग्निशमन बल के साहसी प्रयासों की सराहना की.

वायनाड में भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई (Photo : X)

त्रिशूर, 4 अगस्त : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वायनाड जिले में हुए विनाशकारी भूस्खलन को रविवार को राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी आपदा करार दिया और इस दौरान लोगों को बचाने के पुलिस तथा अग्निशमन बल के साहसी प्रयासों की सराहना की. विजयन ने यहां केरल पुलिस की ‘पासिंग आउट’ परेड को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य वायनाड में हुई भीषण त्रासदी से उबर नहीं पाया है.

पुलिस और अग्निशमन बल की सराहना करते हुए विजयन ने कहा कि साहसिक बचाव प्रयासों ने मानवता की झलक दिखाई है और यही बल की पहचान है. विजयन ने कहा, ‘‘वायनाड में हुआ भूस्खलन केरल के इतिहास की सबसे बड़ी आपदा है. यह राष्ट्रीय स्तर की बड़ी आपदाओं में से एक है. चूरलमाला और मुंडक्कई के लोग अब भी प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान से उबर नहीं पाए हैं.’’ यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में सड़कों के किनारे कंक्रीट के फुटपाथ को लेकर एनजीटी ने नोटिस जारी किया

उन्होंने पुलिस बल में शामिल नए सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षित महिलाओं की मौजूदगी से बल की क्षमता बढ़ती है. विजयन ने कहा, ‘‘पिछले बैच में 1,308 महिलाएं थीं जिनमें से 23 को उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है. इस बैच में 1,403 महिलाएं केरल पुलिस का हिस्सा बनी हैं.’’

Share Now

\