देश की खबरें | महाराष्ट्र के भिवंडी में भीषण आग लगने से गोदाम नष्ट, कोई हताहत नहीं

ठाणे, 19 फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी स्थित एक लॉजिस्टिक कंपनी के गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिससे वहां रखा इत्र और कार्डबोर्ड सहित काफी सामान जलकर खाक हो गया। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

भिवंडी निजामपुर सिटी नगर निगम (बीएनएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई-नासिक राजमार्ग पर येवई नाका के पास स्थित गोदाम में तड़के लगभग 4:30 बजे आग लगी थी। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन अग्निशमन विभाग के कर्मियों को आग बुझाने के लिए कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी और दोपहर एक बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि भीषण आग लगने के कारण गोदाम में रखा इत्र, बॉडी स्प्रे, एचडीपीई ग्रैन्यूल्स (पेट्रोलियम से बना एक प्रकार का थर्मोप्लास्टिक पॉलीमर जो प्लास्टिक निर्माण में उपयोग होता है) और कार्डबोर्ड आदि जलकर खाक हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें नजर आ रही थीं तथा रसायनों और प्लास्टिक के जलने के कारण वहां से दुर्गंध आ रही थी।

आसपास के निवासियों ने बताया कि हवा में घना काला धुआं छा गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)