कोच्चि, 28 नवंबर केरल के कोच्चि में मुनंबम गांव में जमीन के स्वामित्व का निर्धारण करने के लिए नियुक्त न्यायिक आयोग को इसकी वर्तमान स्थिति, प्रकृति और सीमा की पहचान करने का काम सौंपा गया है।
मुनंबम गांव की इस जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा किया है लेकिन स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया है।
राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को राजपत्र अधिसूचना के जरिए इस न्यायिक आयोग का गठन किया। इसकी अध्यक्षता केरल उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सी एन रामचंद्रन नायर कर रहे हैं।
अधिसूचना में उल्लिखित कार्य-शर्तों के अनुसार, आयोग एर्णाकुलम जिले के मुनंबम में विवादित जमीन पर निवासियों के अधिकारों और हितों की सुरक्षा के लिए जांच करेगा तथा उपाय सुझाएगा।
न्यायिक आयोग के कार्य-क्षेत्र में पूर्ववर्ती त्रावणकोर राज्य के वडक्केकरा गांव की पुरानी सर्वेक्षण संख्या 18/1 के अंतर्गत चिन्हित जमीन की जांच करना शामिल है।
अधिसूचना में कहा गया है कि आयोग जमीन पर वास्तविक कब्जाधारियों के अधिकारों और हितों की रक्षा के तरीकों की जांच करेगा तथा रिपोर्ट देगा तथा सरकार को इस मुद्दे के समाधान के लिए उपाय भी सुझाएगा।
एर्णाकुलम जिले के मुनंबम क्षेत्र में राजस्व अधिकारी उन लोगों से भूमि कर स्वीकार करने में असमर्थ हैं, जिनके पास कई वर्षों से जमीन है।
अधिसूचना में कहा गया है कि 22 नवंबर को मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने वक्फ संपत्ति के मुद्दे का स्थायी समाधान खोजने के लिए जांच करने और सिफारिशें प्रस्तुत करने के लिए आयोग नियुक्त करने का निर्णय लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)