IND vs WI: चौथे T20 के बाद यशस्वी जायसवाल का बयान, कहा- यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि कल के लिए तैयार रहूं

पहले टेस्ट क्रिकेट और फिर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ने वाले प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा के यह अभी शुरुआत है और उन्हें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वह कल के लिए तैयार रहें.

Yashasvi Jaiswal (Photo Credit: Fancode)

लॉडरहिल (अमेरिका), 13 अगस्त: पहले टेस्ट क्रिकेट और फिर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ने वाले प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा के यह अभी शुरुआत है और उन्हें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वह कल के लिए तैयार रहें. यह भी पढ़ें: Wasim Jaffer On Shubman- Yashasvi Performances: शुभमन गिल- यशस्वी जयसवाल के प्रदर्शन से प्रभावित हुए वसीम जाफ़र, मज़ेदार मीम शेयर किया प्रशंसा, देखें Video

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाले 21 वर्षीय जायसवाल ने भारत की तरफ से अपने पदार्पण टेस्ट क्रिकेट मैच में शतक जड़ा और फिर अर्धशतक बनाया. जायसवाल को इसके बाद जब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए. यह उनका सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केवल दूसरा मैच था.

जायसवाल ने भारत की नौ विकेट से जीत के बाद कहा,‘‘ यह अभी केवल शुरुआत है. मैं अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं. मैं अपने आज के प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं कल के लिए भी तैयार रहूं.’’

उन्होंने कहा,‘‘ यह अर्धशतक वास्तव में खास है. भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरवशाली क्षण होता है. निश्चित तौर पर इसके पीछे कड़ी मेहनत छुपी होती है. मैं खुशनसीब हूं कि मैं आज अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा. ’’

भारत ने पांच मैच की श्रृंखला में लगातार दो मैच हारने के बाद ईशान किशन को शीर्ष क्रम से हटाकर जायसवाल को मौका दिया. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर चौथे टी20 मैच में पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़कर भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की. पिछला रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम था.

ऐसे में स्वाभाविक ही यह सवाल पैदा होता है कि क्या यह नए युग की शुरुआत है. जायसवाल ने इस पर विनम्रता से जवाब दिया,‘‘उन्होंने (रोहित और राहुल) ने जो किया है वह अद्भुत है. वे खेल के दिग्गज हैं. हमें बस वह करने की जरूरत है जो हम कर सकते हैं. हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\