देश की खबरें | दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार में दीवार गिरी, तीन मजदूरों के फंसे होने की आशंका

नयी दिल्ली, 28 जून दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माणाधीन दीवार के गिर जाने के बाद तीन मजदूरों के उसके नीचे दबे होने की आशंका है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि दीवार गिरने की सूचना शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे मिली जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल), डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण), विभिन्न नगर निकाय एजेंसी, अग्निशमन और पुलिस के बचाव दल मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को बचाने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारी ने बताया कि मलबे में फंसे मजदूरों के एक गहरे गड्ढे में गिरने की आशंका है और उन्हें बचाने के लिए गोताखोर एवं दमकलकर्मी तलाश अभियान चला रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मलबे को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है और पंप की मदद से पानी निकाला जा रहा है।

दिल्ली में भारी बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में सड़कों पर जलभराव और यातायात बाधित हो गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)