ताजा खबरें | करकरे पर वडेट्टीवार की टिप्पणी : फडणवीस ने कहा- कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है

पुणे, छह मई महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में शीर्ष पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की मौत पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान को लेकर सोमवार को कांग्रेस पर ‘‘पाकिस्तान की ’’ बोलने का आरोप लगाया।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वडेट्टीवार ने दावा किया था कि 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ते के प्रमुख रहे करकरे की मौत आतंकवादी अजमल कसाब की गोली से नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एक पुलिसकर्मी की गोली से हुई थी।

वडेट्टीवार के आरोप सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एस.एम. मुश्रीफ द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘हू किल्ड करकरे’’ पर आधारित थे।

पुणे जिले के शिरूर शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस ने राहुल गांधी के कथित समर्थन में एक पाकिस्तानी मंत्री के ट्वीट का जिक्र किया।

फडणवीस ने दावा किया, ‘‘चूंकि, राहुल गांधी और शरद पवार के गठबंधन को कम समर्थन मिल रहा है, इसलिए पाकिस्तान से एक ट्वीट किया गया, जिसमें मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि भारत का नेतृत्व राहुल गांधी को करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने दो दिन पहले कहा था कि हेमंत करकरे की मौत अजमल कसाब की गोली से नहीं हुई थी।

वडेट्टीवार की टिप्पणियों का हवाला देते हुए, वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने ‘‘अपना मानसिक संतुलन खो दिया है क्योंकि वे अब पाकिस्तान की बोल रहे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)