जरुरी जानकारी | ‘प्रीमियम’ खंड में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है वीवो, एक्स100 श्रृंखला के फोन पेश किए

नयी दिल्ली, चार जनवरी स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी वीवो ने ‘वीवो एक्स100’ श्रृंखला के फोन पेश करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कंपनी का लक्ष्य ‘प्रीमियम’ खंड में अपनी उपस्थिति मजबूत करना है।

वीवो की ओर से जारी बयान के अनुसार, नई एक्स100 सीरीज में एक्स100 प्रो और एक्स100 शामिल है। ये जेडईआईएसएस कैमरे से लैस हैं और इसकी कीमत 63,999 रुपये से अधिक होगी।

वीवो इंडिया के उत्पाद प्रबंधन प्रमुख विकास टैगरा ने कहा, ‘‘ एक्स100 श्रृंखला उपभोक्ताओं को बेहतरीन ‘मोबाइल फोटोग्राफी’ अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’’

एक्स100 प्रो 89,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि एक्स 100 (12जीबी+256जीबी) 63,999 रुपये और 69,999 (16जीबी+512जीबी) रुपये में उपलब्ध होगा।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ वीवो देश में ‘प्रीमियम’ खंड में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि वीवो इस साल की शुरुआत में नोएडा में नई सुविधा में उत्पादन शुरू करने की प्रक्रिया में है। वर्तमान में वीवो की ग्रेटर नोएडा में विनिर्माण इकाई है, जहां सालाना करीब छह करोड़ फोन का विनिर्माण होता है।

कंपनी ने प्रमुख कार्ड सेवा प्रदाताओं के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर बिना अतिरिक्त लागत के मासिक किस्त की सुविधा और ‘कैशबैक ऑफर’ की भी घोषणा की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)