किसानों का हिंसक प्रदर्शन: अमेरिकी सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए परामर्श जारी किया

राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के मद्देनजर अमेरिकी दूतावास ने यहां अपने कर्मचारियों से उन इलाकों में जाने से बचने को कहा है, जहां पर किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत की घटनाएं हुई।

किसानों पर दागे गए आंसू गैस गोले (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 26 जनवरी. राष्ट्रीय राजधानी में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के मद्देनजर अमेरिकी दूतावास ने यहां अपने कर्मचारियों से उन इलाकों में जाने से बचने को कहा है, जहां पर किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत की घटनाएं हुई. दूतावास ने प्रदर्शन के मद्देनजर अमेरिकी नागरिकों से ऐहतियात बरतने को कहा है.

अमेरिकी दूतावास ने एक परामर्श जारी करते हुए कहा, ‘‘मीडिया संस्थानों ने दिल्ली की उत्तरी सीमा समेत कई इलाकों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की खबरें प्रसारित की है.’’ यह भी पढ़ें-Farmers' Tractor Rally: रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा की, कहा-पीएम मोदी को ‘राजहठ’ छोड़ ‘राजधर्म’ के मार्ग पर चलना होगा

परामर्श में कहा गया, ‘‘अमेरिकी सरकार के कर्मियों को उन इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी जाती है। घर पर ही रहें और आसपास किसी प्रदर्शन के दौरान पूरी तरह ऐहतियात बरतें.’’

Share Now

\