विकास दुबे के करीबी सहयोगी गोपाल सैनी ने अदालत में किया आत्मसमर्पण
कुख्यात बदमाश विकास दुबे के करीबी सहयोगी गोपाल सैनी ने कानपुर देहात जिले की विशेष अदालत के समक्ष बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया. सैनी पर एक लाख रुपये का इनाम था. सरकारी वकील राजू पोरवाल ने बृहस्पतिवार को 'पीटीआई' को बताया कि गोपाल सैनी बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में आरोपी है.
कानपुर, 30 जुलाई: कुख्यात बदमाश विकास दुबे (Vikas Dubey) के करीबी सहयोगी गोपाल सैनी ने कानपुर देहात जिले की विशेष अदालत के समक्ष बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया. सैनी पर एक लाख रुपये का इनाम था. सरकारी वकील राजू पोरवाल ने बृहस्पतिवार को 'पीटीआई' को बताया कि गोपाल सैनी बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में आरोपी है. उसने कानपुर देहात की माटी स्थित विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.
वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी जय बाजपेयी द्वारा कथित रूप से अर्जित की गई अवैध संपत्ति संबंधी का मामला आयकर विभाग (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें: Vikas Dubey Encounter: यूपी की योगी सरकार ने विकास दुबे के सहयोगी का मामला आई-टी, ईडी को सौंपा
गृह विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, बाजपेयी के खिलाफ मामला प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होता है, इसलिए राज्य सरकार ने इस मामले को आयकर विभाग और ईडी को सौंपने का फैसला किया.