जरुरी जानकारी | विजया डायग्नोस्टिक का शेयर कारोबार के पहले दिन करीब 17 प्रतिशत चढ़ा

नयी दिल्ली, 14 सितंबर विजया डायग्नोस्टिक सेंटर लि. का शेयर मंगलवार को सूचीबद्ध होने के पहले दिन निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 17 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। कंपनी के आईपीओ में निर्गम मूल्य 531 रुपये था।

बीएसई में शेयर निर्गम मूल्य की तुलना में 2.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 542.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान यह 22.55 प्रतिशत उछलकर 619.30 पर पहुंच गया। अंत में 16.62 प्रतिशत ऊंचा रहकर 619.30 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 1.69 प्रतिशत ऊंचा रहकर 540 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 16.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 620.10 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

इस महीने की शुरुआत में विजया डायग्नोस्टिक सेंटर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 4.54 गुना ज्यादा अभिदान मिला था।

आईपीओ के तहत कीमत दायरा 522-531 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)