हांगझोउ, 25 सितंबर भारत के तीसरी वरीयता प्राप्त ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती ने एशियाई खेलों की शतरंज प्रतियोगिता में सोमवार को यहां पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे और चौथे दौर में जीत दर्ज करके शानदार वापसी की।
गुजराती ने तीसरे दौर में थाईलैंड के प्रिन लाओहाविरापाप को और अगले दौर में वियतनाम के ले तुआन मिन्ह को हराकर अपने अंकों की संख्या तीन कर ली। वह अभी छठे स्थान पर हैं।
भारत के ही एक अन्य खिलाड़ी चौथी वरीयता प्राप्त अर्जुन एरीगैसी के भी गुजराती की तरह तीन अंक हैं। यह दोनों खिलाड़ी चार दौर के बाद उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव और चीन के शीर्ष वरीयता प्राप्त वेई यी से आधा अंक पीछे हैं।
एरिगैसी ने तीसरे दौर में वियतनाम के न्गुयेन न्गोक ट्रूंग सोन को हराया और फिर ईरान के जीएम तबताबेई सैयदमोहम्मदमी से ड्रॉ खेला।
महिला वर्ग में पहले दो दौर में जीत दर्ज करने वाली कौनेरू हंपी और डी हरिका अगले दो दौर में केवल आधा अंक ही हासिल कर पाई।
चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त होउ यिफान ने भारतीयों को ज्यादा नुकसान पहुंचाया। उन्होंने तीसरे दौर में हरिका और अगले दौर में हम्पी को हराया।
हम्पी ने तीसरे दौर में चीनी खिलाड़ी झू जिनर के खिलाफ अपनी बाजी ड्रा करायी जबकि हरिका ने चौथे दौर में उज्बेकिस्तान की निलुफर याकूबबेवा से ड्रा खेला। इन दोनों खिलाड़ियों के चार दौर के बाद समान 2.5 अंक हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)