खेल की खबरें | विदित गुजराती चीन के वेई यी से हारने के बावजूद संयुक्त दूसरे स्थान पर

हांगझोउ, 26 सितंबर भारत के तीसरी वरीयता प्राप्त ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती मंगलवार को यहां 19वें एशियाई खेलों में पुरुषों की व्यक्तिगत शतरंज स्पर्धा के सातवें दौर में चीन के शीर्ष वरीय वेई यी से हार गये।

इस हार के बावजूद यह 28 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी सात दौर के बाद पांच अंक लेकर संयुक्त दूसरे स्थान पर है। वह वेई यी से आधा अंक पीछे हैं।

गुजराती उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

एक अन्य भारतीय खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने सातवें दौर में इंडोनेशिया के नोवेंद्र प्रियास्मोरो को हराया। उनके 4.5 अंक हैं और वह तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

गुजराती ने इससे पहले पांचवें दौर में ईरान के परहम माघसौदलू को और छठे दौर में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव को हराया था।

महिला वर्ग में कोनेरू हम्पी और डी हरिका ने सोमवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन खराब प्रदर्शन के बाद पांचवें दौर में जीत दर्ज की। हम्पी ने उज़्बेकिस्तान की निलुफर याकूबबेवा और जबकि हरिका ने वियतनाम की वो थी किम फुंग को हराया। इन दोनों ने छठे और सातवें दौर की बाजी ड्रॉ कराई।

हम्पी और हरिका दोनों के समान 4.5 अंक हैं और वे तीसरे स्थान पर काबिज होउ यिफान (चीन) और बिबिसारा असौबायेवा (कजाकिस्तान) से आधा अंक पीछे हैं।

महिला और पुरुष वर्ग में अभी दो दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)