बलिया में युवती की पिटाई का वीडियो वायरल, हुई FIR
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद तीन महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें वे यहां मनियर इलाके के मानिकपुर गांव में एक युवती को बेरहमी से पीटती दिख रही हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
बलिया (उप्र), 31 अगस्त: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Baliya) जिले में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) वायरल (Viral) होने के बाद तीन महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें वे यहां मनियर इलाके के मानिकपुर गांव (Manikpur Village) में एक युवती को बेरहमी से पीटती दिख रही हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी।मनियर के थाना प्रभारी (एसएचओ) राजीव सिंह (Rajeev Singh) ने कहा कि जांच के बाद पता चला कि वीडियो मानिकपुर गांव का है. यह भी पढे: Rajasthan Raod Accident: सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के 11 श्रद्धालुओं की मौत
उन्होंने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर तीन महिलाओं रिया, टुनटुन और पन्नू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि युवती गांव के ही रहने वाले एक विवाहित युवक से मोबाइल पर बातचीत करती थी, इस पर युवक की पत्नी एवं अन्य परिजनों ने युवती को कई बार मना किया , लेकिन बातचीत रुकी नहीं.
उन्होंने बताया कि इसी को लेकर युवती को गत 25 अगस्त को गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के घर पर बुलाया गया तथा उसकी पिटाई की गई और उसका मोबाइल छीनने की भी कोशिश की गई।उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि युवती ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई की गई है.