PM Modi Mother Heeraben Passes Away: उपराष्ट्रपति धनखड़, उनके पूर्ववर्ती नायडू ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह सादगी की प्रतीक थीं. हीराबेन (99) का शुक्रवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया.
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन के निधन पर शुक्रवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह सादगी की प्रतीक थीं. हीराबेन (99) का शुक्रवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया.
उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट में धनखड़ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. वह सादगी की प्रतीक थीं.’’ यह भी पढ़ें : Heeraben Modi Cremated: पंचतत्व में विलीन हुईं PM मोदी की मां हीराबेन, प्रधानमंत्री ने दी मुखाग्नि (Watch Video)
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने शोक संदेश में कहा कि भगवान की रचना में मां और बच्चे के बीच के बंधन जितना अमूल्य और अवर्णनीय कुछ भी नहीं है. नायडू ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उनकी आत्मा को सद्गति प्राप्त हो.’’