तिरुवनंतपुरम, 25 जुलाई मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की राज्य इकाई के सचिव एमवी गोविंदन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े ‘शिक्षा संस्कृति उत्थान’ द्वारा आयोजित शिक्षा सम्मेलन में पांच कुलपतियों का शामिल होना केरल के लिए ‘अपमानजनक’ है।
उन्होंने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केरल के राज्यपाल और कुलाधिपति राजेंद्र आर्लेकर द्वारा कुलपतियों को शुक्रवार को एर्नाकुलम के पिरावम में शुरू हुए सम्मेलन में शामिल होने की अनुमति देना ‘राज्य का अपमान’ करने के समान है।
गोविंदन ने कहा कि राज्य की सभी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को इस तरह के सम्मेलन आयोजित करने के संघ के एजेंडे को समझना चाहिए तथा ‘संघ परिवार की साजिश’ का विरोध करने के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संघ की शिक्षा बैठक कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था और कुलपतियों को इस बैठक से दूर रहना चाहिए था।
माकपा नेता ने आरोप लगाया कि इस बैठक का उद्देश्य धार्मिक ध्रुवीकरण करना था।
गोविंदन ने कहा कि दिवंगत माकपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन की स्मृति में एक बैठक एक अगस्त को यहां आयोजित की जाएगी और पार्टी की विभिन्न इकाइयां एक से 10 अगस्त तक राज्य भर में इसी तरह की बैठकें आयोजित करेंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY