Mumbai Local Trains Update: मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रा के लिए पास जारी करने के लिये बृहस्पतिवार से होगा सत्यापन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा की थी कि जिन लोगों ने कोरोना वायरस निरोधक टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद 14 दिन पूरे कर लिए हैं, उन्हें 15 अगस्त से उपनगरीय ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी.

मुंबई लोकल (Photo Credits: PTI)

मुंबई: मुंबई (Mumbai) के 53 उपनगरीय स्टेशनों पर बृहस्पतिवार से कोविड-19 (COVID-19) टीकाकरण के लिये एक ऑफलाइन सत्यापन प्रक्रिया तथा कोविड निरोधक टीकों की दोनों खुराक ले चुके लोगों को लोकल ट्रेनों (Local Trains) में यात्रा के लिये मासिक पास जारी करने का काम शुरू हो जायेगा. स्थानीय निकाय विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. Mumbai Local Trains Update: सीएम उद्धव ठाकरे की बड़ी घोषणा, 15 अगस्त से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोगों के लिए शुरू होगी लोकल ट्रेन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा की थी कि जिन लोगों ने कोरोना वायरस निरोधक टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद 14 दिन पूरे कर लिए हैं, उन्हें 15 अगस्त से उपनगरीय ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी.

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसे नागरिक जिन्होंने कोविड टीकों की दूसरी खुराक लेने के बाद 14 दिन का समय पूरा कर लिया गया है, उन्हें मासिक यात्रा पास लेने के उद्देश्य से सत्यापन कराने के लिये टीकाकरण प्रमाण पत्र की प्रति लाना होगा.

बयान में कहा गया है, ‘‘सत्यापन के बाद जो लोग योग्य होंगे उन्हें 15 अगस्त 2021 से लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति होगी. इसमें कहा गया है कि इसके लिये बीएमसी के क्षेत्र में पड़ने वाले 53 रेलवे स्टेशनों पर कुल 358 हेल्प डेस्क बनाया जायेगा. स्थानीय निकाय विभाग ने बताया कि यह हेल्प डेस्क सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक काम करेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\