पाकिस्तान में बड़ा हादसा, नहर में गिरा तीन पहिया वाहन, 20 की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में एक तिपहिया वाहन एक नहर में गिर गया जिससे उसमें सवार कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई.
पेशावर, 11 नवंबर: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान (North Western Pakistan) में एक तिपहिया वाहन एक नहर में गिर गया जिससे उसमें सवार कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. वाहन में सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ. खाई कई मीटर गहरी थी, इस वजह से पूरा वाहन नहर में डूब गया.
बचाव दल के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. हादसा खैबर पख्तूनख्वा (Pukhtunkhva) प्रांत के डेरा इस्माइल खान (Ismail Khan) जिले में हुआ. अधिकारियों ने कहा कि नहर से बीस शवों को निकाला गया जबकि तीन लोग जीवित निकाले गए.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में बिलावल भुट्टो सहित 12 सदस्य अरबपति.
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान (Mahmud Khan) ने दुर्घटना पर अफसोस जताया है. बचे लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)