देश की खबरें | नताशा दलाल के साथ विवाह के बंधन में बंधे वरुण धवन

मुंबई, 24 जनवरी बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन रविवार को अलीबाग के आलीशान रिजॉर्ट 'द मेन्शन हाउस' में निजी समारोह में फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ विवाह के बंधन में बंध गए।

शादी में उनके परिवार के करीबी मित्रों ने शिरकत की।

धवन (33) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें डालीं।

उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, ''जीवन भर के प्रेम को अब एक नया नाम मिल गया।''

धवन और दलाल की शादी मई 2020 में होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार शादी में फिल्मकार करण जौहर, शशांक खैतान और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा समेत करीबी मित्रों ने शिरकत की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)