Karnataka Road Accident: कर्नाटक के हावेरी जिले में वैन ट्रक से टकराई, 13 लोगों की मौत, चार घायल

कर्नाटक के हावेरी में ब्यादगी तालुक के गुंडेनहल्ली चौक पर शुक्रवार तड़के एक वैन के एक ट्रक से कथित तौर पर टकरा जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए.

Road Accident (img: File photo)

हावेरी (कर्नाटक), 28 जून : कर्नाटक के हावेरी में ब्यादगी तालुक के गुंडेनहल्ली चौक पर शुक्रवार तड़के एक वैन के एक ट्रक से कथित तौर पर टकरा जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना तड़के करीब पौने चार बजे उस समय हुई, जब वैन हावेरी जिले के ब्यादगी में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वैन में कुल 17 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि इनमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि चार घायलों में से दो अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं. यह भी पढ़ें : Delhi Rain: दिल्ली में खराब मौसम के कारण इंडिगो-स्पाइसजेट की अधिकतर फ्लाइट्स रद्द, कई जगहों पर मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित

हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार श्रीवास्तव ने 'पीटीआई-' से कहा, "पीड़ित चिंचोली मायाक्का देवस्थान से शिवमोगा जिले में अपने गांव येमेहट्टी जा रहे थे. ट्रक राजमार्ग के किनारे खड़ा था. टेम्पो ट्रैवलर ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी."

Share Now

\