Maharashtra: लाउडस्पीकर को लेकर उठे विवाद के बीच गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने अजान की आवाज सुनने पर भाषण रोका, राज ठाकरे को दिया जवाब- Watch Video

मस्जिद के लाउडस्पीकर से अजान का मुकाबला हनुमान चालीसा से करने संबंधी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के विवादित बयान के बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने पुणे के शिरूर इलाके में अपना भाषण तब रोक दिया जब पास की मस्जिद से अजान की आवाज सुनायी दी.

गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल {Photo Credits: PTI)

मुंबई: मस्जिद के लाउडस्पीकर से अजान का मुकाबला हनुमान चालीसा से करने संबंधी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के विवादित बयान के बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse-Pati) ने पुणे के शिरूर इलाके में अपना भाषण तब रोक दिया जब पास की मस्जिद से अजान की आवाज सुनायी दी. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पाटिल के कैबिनेट सहयोगी अजित पवार ने भी कुछ समय पहले पुणे में बोलते हुए कुछ ऐसा ही किया था.

जिले में एक अन्य कार्यक्रम में वलसे पाटिल ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि, मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और देश की खराब आर्थिक स्थिति जैसे कई वास्तविक मुद्दे हैं, लेकिन समुदायों के बीच तनाव पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं. अजान पर ठाकरे के बयान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अपने धर्म में आस्था है, जबकि हिंदुओं को अपने धर्म में आस्था है. यह भी पढ़े: राज ठाकरे का भाषण भाजपा ने लिखा और प्रायोजित किया था: संजय राउत

देखें वीडियो:

वलसे पाटिल ने कहा, ‘‘कल्याण, शिक्षा और विकास के बारे में सोचने के बजाय, दो समुदायों के बीच संघर्ष पैदा करने और देश की राजनीति को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे देश कमजोर हो सकता है, जिसके बाद हम सद्भाव में नहीं रह पाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे बयानों की जांच करेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने अदालत जाने का फैसला किया है। अदालत के आदेश के बाद हम उचित कदम उठाएंगे.

Share Now

\