जयपुर, 23 जुलाई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में अब तक टीकों की तीन करोड़ 82 हजार 297 खुराक लगायी जा चुकी है और इसके लिये उन्होंने टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है।
मंत्री ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इसी लगन व ऊर्जा के साथ कार्य कर प्रदेशवासियों को कोविड-19 वायरस के प्रभाव से बचाने में तत्परता से सहयोग का आह्वान किया है।
शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम 4 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 2 करोड़ 38 लाख 64 हजार 10 व्यक्तियों को प्रथम खुराक एवं 62 लाख 18 हजार 287 लोगों को दूसरी खुराक लगायी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि कोविशील्ड की बर्बादी शून्य के नीचे 1.9 प्रतिशत एवं कोवेक्सीन की बर्बादी शून्य के नीचे 2.14 प्रतिशत रही ।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय से कुल प्राप्त 2 करोड 91 लाख 90 हजार खुराक का समुचित इस्तेमाल करते हुए तीन करोड़ से अधिक कोविड-19 का प्रतिरक्षक टीका लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि चिकित्साकर्मियों के कुशल प्रबंधन की सराहना करते हुए टीके की प्रत्येक शीशी में से 10 के अतिरिक्त उपलब्ध खुराक का इस्तेमाल किया गया है और इसी के चलते आपूर्ती के अनुपात में अधिक टीकाकरण संभव हुआ है।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि वर्तमान में टीकाकरण की दृष्टि से राजस्थान देशभर में चतुर्थ पायदान पर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन करीब 15 लाख टीका लगाने की क्षमता विकसित कर ली गई है और टीके की खुराक प्राप्त होने के साथ ही लगातार टीकाकरण किया जा रहा है।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)