जकार्ता, 19 अगस्त भारतीय गोल्फर वाणी कपूर ने पहले दौर की निराशा को भुलाकर सिमोन एशिया पैसेफिक कप गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दो अंडर 70 का स्कोर बनाया।
पहले दौर में 78 का स्कोर बनाने वाली वाणी दूसरे दौर में अंडर पार का स्कोर बनाने वाली एकमात्र भारतीय रही। वह व्यक्तिगत सूची में अभी संयुक्त 19वें स्थान पर हैं।
दीक्षा डागर (74-75) और अमनदीप द्राल (72-77) संयुक्त 21वें और गौरिका बिश्नोई (77-74) 29वें स्थान पर हैं।
वाणी ने दो बर्डी बनाई और दूसरे दौर में एक भी बोगी नहीं की।
फिलीपीन्स मैरी सुपराज (66-71) एक शॉट की बढ़त के साथ शीर्ष पर हैं।
टीम तालिका में वाणी और अमनदीप नौ ओवर के साथ संयुक्त् नौवें स्थान पर जबकि दीक्षा और गौरिका 12 ओवर के साथ 22 टीमों में संयुक्त् 14वें स्थान पर हैं। दक्षिण कोरिया की दोनों टीम पहले दो स्थान पर काबिज हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)