Afghanistan Crisis: उज्बेकिस्तान का दावा, उसने अफगान सेना के विमान को मार गिराया

दक्षिण-पूर्वी उज्बेकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा के साथ लगते सुरखंदरया में विमान को मार गिराया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

दक्षिण-पूर्वी उज्बेकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा के साथ लगते सुरखंदरया में विमान को मार गिराया गया. स्थानीय मीडिया ने एक विमान दुर्घटना की खबर दी थी.  उज्बेकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पहले कहा था कि वह दुर्घटना के वीडियो एवं खबर की पड़ताल कर रहा है और फिर बिना विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा कि एक विमान दुर्घटाग्रस्त हो गया है। सोमवार को अधिकारियों ने कहा कि विमान मार गिराया गया है. मंत्रालय के अधिकारियों ने रूस की सरकारी रिया नोवोस्ती संवाद समिति से कहा कि देश की हवाई रक्षा प्रणाली ने ‘‘उज्बेकिस्तान की सीमा को अवैध रूप से पार करने के अफगान सेना के विमान के प्रयास को विफल कर दिया.

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह किस तरह का विमान था या कितने लोग इसमें सवार थे. रक्षा मंत्रालय ने शुरू में बताया कि एक अफगान सैनिक विमान से निकलने के बाद घायल हो गया। रिया नोवोस्ती ने सोमवार को खबर दी कि विमान के दो पायलट दुर्घटना के बाद बच गए हैं और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़े: Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान संकट के बीच एअर इंडिया ने रद्द की काबुल की अपनी एकमात्र उड़ान

सौ से अधिक सैनिकों के साथ एक विमान सोमवार को ताजिकिस्तान में उतरा. यह जानकारी ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दी. अधिकारियों ने रूस की सरकारी संवाद समिति तास को बताया कि ताजिकिस्तान को एसओएस सिग्नल मिला और खातलोन प्रांत में अफगानिस्तान के एक विमान को उतरने की अनुमति दी गई.  यह स्थान अफगानिस्तान तथा उज्बेकिस्तान के सुरखंदरया से लगता इलाका है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\