देश की खबरें | उत्तराखंड पुलिस ने पिछले एक माह में 219 अपराधियों पर कार्रवाई की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने मंगलवार को कहा कि अपराधियों एवं माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के पहले ही महीने में 219 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है।

देश की खबरें | उत्तराखंड पुलिस ने पिछले एक माह में 219 अपराधियों पर कार्रवाई की

देहरादून, 12 सितंबर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने मंगलवार को कहा कि अपराधियों एवं माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के पहले ही महीने में 219 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है।

कुमार ने यहां बताया कि प्रदेश पुलिस ने एक अगस्त को धोखाधड़ी एवं गंभीर अपराधों के प्रकरणों में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई के लिए दो माह का विशेष अभियान 'ऑपरेशन प्रहार' शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि अभियान के पहले ही माह में कुल 101 मुकदमे दर्ज कर 219 अपराधियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गयी।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने एक जनवरी 2021 से अब तक कुल 2,320 मुकदमे दर्ज कर 4,222 आरोपियों पर वैधानिक कार्रवाई की है एवं अपराधिक कृत्यों में संलिप्त 2,292 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि भूमि एवं भवन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 1471 भू-माफियाओं पर शिकंजा कसा गया है जबकि 74 भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि रंगदारी जैसे 183 गंभीर मामलों में कार्रवाई की गई है और उनमें 30 आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कुमार ने बताया,“ सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के 314 मामले एवं किट्टी- चिटफंड-पोंजी स्कीम के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध 302 मामलों में कार्रवाई की गई है। परीक्षा अधिनियम के तहत 139 नकल माफियाओं पर कार्रवाई कर 74 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

उन्होंने बताया कि 2021 से अब तक कुल 312 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर कानून के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और इसके तहत कुल 175 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति अधिग्रहित की गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Fake App Alerts: फर्जी लोन ऐप, फेक UPI ऐप और नकली क्रेडिट स्कोर ऐप्स को कैसे पहचानें? गलत क्लिक से न हो जाए नुकसान, पेमेंट करने से पहले हो जाएं सावधान

Kal Ka Mausam, 27 July 2025: कैसा रहेगा कल का मौसम, कहां-कहां जारी हुआ बारिश का रेड अलर्ट? बाहर निकलने से पहले पढ़ें ये रिपोर्ट

Heavy Rain in Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारी बारिश! लोगों के घरों में तैर रहे सांप, नागरिकों में फैली दहशत, VIDEO आया सामने

Rudraprayag: रुद्रप्रयाग के रुमसी गांव में बादल फटने से तबाही, लोगों के घरों में घुसा मलबा, VIDEO आया सामने

\