देश की खबरें | उत्तराखंड: सगे भाइयों के शव सप्ताहभर बाद खाई से बरामद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. एक ह्रदयविदारक घटना में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर से परीक्षा देने के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के लिए निकले दो सगे भाइयों के शव एक सप्ताह बाद गेठिया क्षेत्र में एक खाई से बरामद हुए।
देहरादून, तीन जुलाई एक ह्रदयविदारक घटना में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर से परीक्षा देने के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के लिए निकले दो सगे भाइयों के शव एक सप्ताह बाद गेठिया क्षेत्र में एक खाई से बरामद हुए।
खाई में 23 वर्षीय राजकुमार और 19 वर्षीय रामलखन के शव के साथ ही उनकी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। माना जा रहा है कि रास्ते में अनियंत्रित होकर बाइक के खाई में गिरने से दोनों भाइयों की मौत हुई होगी।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को गेठिया से गुजर रहे राहगीरों ने खाई में एक शव पड़ा होने तथा दुर्गंध आने की सूचना दी, जिस पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) को मौके पर भेजा गया।
घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम को गहरी खाई में दो शव तथा एक मोटरसाइकिल मिली, जिन्हें निकालकर उन्होंने मुख्य मार्ग तक पहुंचाया।
छानबीन में जानकारी मिली कि राजकुमार और रामलखन 26 जून को रूद्रपुर की राजा कालोनी स्थित अपने घर से मोटर साइकिल पर सवार होकर हल्द्वानी के खालसा इंटर कॉलेज में फार्मेसी की परीक्षा देने गए थे। दोनों के घर न लौटने से परेशान उनके परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।
दीप्ति
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)