देश की खबरें | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री, चंपावत की जनता का आभार जताया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शुक्रवार को धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्रदय से आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री के सतत मार्गदर्शन के कारण ही वह लोगों के स्नेह और आशीर्वाद के पात्र बन सके हैं ।

देहरादून, तीन जून उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शुक्रवार को धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्रदय से आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री के सतत मार्गदर्शन के कारण ही वह लोगों के स्नेह और आशीर्वाद के पात्र बन सके हैं ।

उपचुनाव 31 मई को हुए थे और शुक्रवार को नतीजे घोषित हुए,जिसमें धामी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 55,025 मतों से हराया। सभी प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गयीं हैं।

यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं उत्तराखंड की महान जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह उसी जनता की जीत है जिसने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को अपने सर माथे पर बिठाया है। ये जीत मुझे उत्तराखंड की जनता की सेवा में प्राणपण से जुटे रहने का आदेश दे रही है।’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस मौके पर मैं प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिनके सतत मार्गदर्शन ने मुझे इस लायक बनाया कि आज मैं उत्तराखंड की जनता के स्नेह और आशीर्वाद का पात्र हूं।’’

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सेवा, साधना और तपस्या सभी के लिए आदर्श का एक मानक बन चुकी है जिसकी ओर बढ़ते हुए हम खुद को निखारते जाते हैं और जन सेवा की राह में स्वयं को मांजते जाते हैं।

उन्होंने कहा कि उपचुनाव को केवल जीत-हार की लड़ाई नहीं थी बल्कि इसकी ओट में उत्तराखंड को सजाने, संवारने और प्रगति का स्वर्णिम अध्याय रचने के स्वप्न भी छिपे हुए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये 55,025 वोटों की ऐतिहासिक जीत इन्हीं सपनों को पूरा करने के संकल्प की प्रतिध्वनि है। हमने प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से उत्तराखंड की जनता के जीवन को सुखमय बनाने का यज्ञ शुरू किया है। ये जीत इस यज्ञ की पूर्णता की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम साबित होगी।’’

चंपावत के लोगों को उनकी हर पुकार, हर आग्रह, हर आदेश पर स्वयं सेवा में हाज़िर रहने का यकीन दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके जीवन का मकसद ही इस प्रदेश की सेवा है और जनप्रतिनिधि होने के नाते चंपावत के प्रति उनके विशिष्ट उत्तरदायित्व भी हैं जिसे वह पूरे मनोयोग और समर्पण से सिद्ध करेंगे ।

धामी ने कहा, ‘‘ चंपावत की जनता ने विरोधियों के जिस छ्द्म जाल को अपनी दूरदर्शी आंखों से भेदकर मुझे ये जीत दिलाई है, उनके प्रति मेरे हृदय में सदैव के लिए विशेष आभार है। एक बार फिर से उत्तराखंड की इस महान जनता को मेरा सादर प्रणाम और अभिवादन।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\