देहरादून, 23 दिसंबर उत्तराखंड विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार की कंपनी द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार का मामला उठाया, जिसे लेकर सदन में कुछ देर विपक्ष ने शोर-शराबा किया।
हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें इस मामले को बाद में उठाने को कहा।
इससे पहले, काजी निजामुद्दीन ने कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार की कंपनी के जरिए कथित भ्रष्टाचार हुआ है।
उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसटीएफ) भी बनाया गया लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई।
काजी के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश सहित अन्य कांग्रेस सदस्य भी खड़े हो गए।
ह्रदयेश ने आरोप लगाया कि यह सरकार ''जीरो टॉलरेंस'' की बात करती है लेकिन भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ रहे हैं जिनपर चर्चा होनी चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY